शामली। राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण के सदस्य दर्जनों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने गांव में शामली शुगर मिल की जगह किसी अन्य शुगर मिल का सेंटर लगाए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि बुधवार को राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण के सदस्य रविंद्र मलिक जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया की गांव गोहारपुर में गन्ना सेंटर पर कई गांवों के लोग गन्ना डालते है। लेकिन शामली शुगर मिल की लचर भुगतान व्यवस्था के बारे में सभी जानते है।
उन्होंने बताया की जिला अधिकारी के द्वारा भी उक्त गन्ना तौल सेंटर को शामली शुगर मिल से हटवाने का आश्वासन दिया गया था इसके अलावा समिति द्वारा भी प्रस्ताव पास किया गया था। आरोप है की शामली डीसीओ ने अपर गन्ना आयुक्त को गलत सूचना देते हुए उक्त गन्ना तौल सेंटर को कटने नही दिया और समिति के प्रस्ताव को भी ठेंगा दिखा दिया। जिसके चलते किसानों में रोष है। किसानों ने जिला अधिकारी से उक्त गन्ना तौल सेंटर पर किसी अन्य शुगर मिल का गन्ना डलवाए जाने की मांग की है।