Sunday, September 8, 2024

नोएडा में चाइल्डलाइन व एचएचटीयू की टीम ने 19 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त 

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने बाल श्रम कर रहे 19 बच्चों को मुक्त करवाया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में एक जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षाबृति की रोकथाम हेतु श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा चाइल्डलाइन नोएडा व एचएचटीयू की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 12 जून को श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चाइल्डलाइन नोएडा व एचएचटीयू की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी क्षेत्र में स्थित होटल/ भोजनालय एवं फर्नीचर की दुकान पर बाल श्रम कर रहे 19 बच्चों को मुक्त करवाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों से बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय