शामली। जनपद में पेट्रोल और डीजल में मिलावट खोरी करने वाली दुकानों पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।जहा एक दुकानदार ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर मुखबिरी के शक में आधा दर्जन से अधिक युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।जिसमे करीब आठ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सको ने गंभीर हालत के चलते सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना कैराना क्षेत्र के गांव अकबर पुर का है। जहा गत दिवस पेट्रोल और डीजल में मिलावट कर बेचे जाने को लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। जहा टीम के जाने के बाद दुकानदार ने मुखबिरी किए जाने के शक में गांव के दो युवकों को अपनी दुकान के सामने रोक लिया और अपने दस बारह साथियों के साथ धारदार हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें दोनो युवक गंभीर रूप घायल हो गए और उन्होंने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे।जहा दबंगों ने उन्हें भी नही बख्शा और उन पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया।जिसमे करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सको ने सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।