Sunday, April 27, 2025

‘पूत के पाँव पालने में दिख जाते हैं’ रेखा गुप्ता पर प्रियंका कक्कड़ का तंज!

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता में आने के बाद भी बीजेपी गाली-गलौज की राजनीति छोड़ने को तैयार नहीं है।

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन

[irp cats=”24”]

प्रियंका कक्कड़ ने तंज कसते हुए कहा, “पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया और अब भी सिर्फ आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की राजनीति की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस पूछताछ के लिए उठा लाई 2 युवकों को, महिलाओं ने थाने का किया घेराव, घंटो थाने पर दिया धरना

प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को याद दिलाया कि चुनाव से पहले पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास कर 8 मार्च तक इस योजना को लागू करने की बात कही थी, लेकिन अब तक महिलाओं को एक रुपया भी नहीं मिला।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए और अब वे अपने किए गए वादों को पूरा करने में असफल साबित हो रही है।

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को अब विपक्षी मानसिकता छोड़नी चाहिए और गवर्नेंस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “27 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी को दिल्ली की सत्ता मिली है। अब उन्हें जिम्मेदारी से काम करना चाहिए, न कि सिर्फ आम आदमी पार्टी को दोष देने में वक्त गंवाना चाहिए।”

 

प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी पहले विपक्ष में रहकर दिल्ली सरकार के काम में अड़चनें डालती थी। अब जब सत्ता मिल गई है तो भी जनता से किए गए वादे पूरे करने के बजाय AAP पर आरोप लगाने और बहाने बनाने में समय बर्बाद कर रही है।

उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान हम लगातार बीजेपी की वादाखिलाफी का मुद्दा उठा रहे थे। अब दिल्ली की जनता को यह हकीकत खुद दिख रही है।”

 

प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा, “अब आप विपक्ष में नहीं हैं, सरकार में हैं। सरकार चलाने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर आप पहले ही महीने में फेल हो रहे हैं, तो आगे दिल्ली की जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है?”

 

AAP प्रवक्ता ने अंत में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह वास्तव में दिल्ली की जनता के लिए काम करना चाहती है, तो उसे जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा करना होगा। उन्होंने कहा, “अब दोषारोपण की राजनीति छोड़ो और काम पर ध्यान दो, वरना जनता आपको ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय