मेरठ। टीपीनगर में युवक किराये के मकान में रहता है। घर के सामने रहने वाली किशोरी को बहाने से बुलाकर ले गया और गलत काम करने का प्रयास किया। शोर होने पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
पुलिस के अनुसार टीपीनगर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले युवक ने एक किशोरी को घर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। आरोपी ने किशोरी को संदूक में बंद कर दिया। लोगों ने उसे पकड़कर पीटा। टीपीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
पीड़ित किशोरी के घर के सामने आरोपी मोहित अपने पिता के साथ किराए पर रहता है। किशोरी का पिता कैरम बोर्ड बनाने की फैक्टरी में काम करता है। आरोपी मोहित, किशोरी के घर पहुंचा और बहला फुसलाकर उसे अपने घर ले गया। वहां पर उसके साथ अश्लील हरकत की। किशोरी के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंच गए। किशोरी को आरोपी ने घर में रखे संदूक में बंद कर दिया। आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार
परिजनों ने टीपीनगर पुलिस को मौके पर बुला लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने टीपीनगर थाने में हंगामा कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि संदूक में बंद करने की बात गलत है। छेड़छाड़ का मामला है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।