Tuesday, May 6, 2025

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात आरपीएफ महिला कांस्टेबलों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला की यूट्यूब पर वीडियो देखकर सफलतापूर्वक डिलीवरी करा दी। प्रसव के बाद स्टेशन पहुंचे डॉक्टरों ने महिला का परीक्षण कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुरुआती जांच के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।

यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें, अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से होगी निगरानी

अभी तक आप सभी ने कई ऐसे मामले सुने होंगे, जिनमें प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिलाओं का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया होगा। एक ऐसा ही मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। जहां मंगलवार की रात समस्तीपुर बिहार की रहने वाली गीता कुमारी (23) अपने पति संतोष कुमार के साथ जयपुर से पटना गुवाहाटी एक्सप्रेस

[irp cats=”24”]

धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर के आवाज पर हो स्थाई नियंत्रण, डीजे जैसी तेज़ आवाज को सख्ती से रोके-योगी

में सवार होकर जा रही थी। ट्रेन अपने तय समय से दो घण्टे देरी से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची। जनरल डिब्बे में सवार गीता कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी सूचना पर पहुंची आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स) की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना डॉक्टरों को दी, लेकिन महिला को हो रहे असहनीय दर्द के चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी।

सीओ अनुज चौधरी के पिता को उनकी हत्या की आशंका, सांसद संजय सिंह के खिलाफ करेंगे क़ानूनी कार्यवाही

ऐसे में इस विपरीत स्थिति में अनुभवहीन आरपीएफ कांस्टेबल सुषमा और रश्मि भी मौके पर पहुंची। जिनसे गर्भवती महिला का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने यूट्यूब पर प्रसव वीडियो देखकर वहां मौजूद अन्य यात्रियों की सहायता से महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवा दी। इसके कुछ देर बाद मधुराज हॉस्पिटल के डॉक्टर रंजीत सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मां और बच्चे का परीक्षण करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय