हर युवती के मन में शादी का ख्याल आता है और वो कल्पना कर दुल्हन की पोशाक में स्वयं को सजा देखने लगती है क्योंकि वह स्पेशल डे दोनों के लिए होता है। शादी के समारोह में लोग दुल्हन को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस खुशगवार अवसर पर दुल्हन को देखने के लिए कुछ ऐसा हो कि देखने वाले देखते ही रह जाए। इसके लिए शादी से कुछ दिन पहले ही खुद को तैेयार करना शुरू कर देना चाहिए ताकि आप उस दिन खूबसूरत दिख सकें।
दुल्हन के लिए कुछ स्पेशल टिप्स:-
अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पियेगीं तो आपकी त्वचा सूखी और अनाकर्षक दिखेगी। एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। अगर आप कम पानी पीती हैं तो शादी से दो माह पूर्व पानी की मात्रा को बढ़ाएं।
शादी से कुछ दिन पहले ही अपने खानपान से फास्ट फूड और अनहैल्दी भोजन को बाय कहें और हरी सब्जियां, सलाद और फल को अपना साथी बनाएं।
चेहरे पर चमक लाने के लिए और सुंदर दिखने के लिए कम से कम 6 घंटे अच्छी नींद लें। अच्छी नींद से आपकी आंखें ताजगी भरी लगेंगी और पफी आइज और डार्क सर्कल्स भी नहीं होंगे और आप काफी सुंदर दिखेगीं।
आप स्वयं पर नया लुक भी आजमा कर देख सकती हैं। शादी से 10 दिन पहले बालों का स्टाइलिश कट कराएं। ध्यान रहे कि बालों को ज्यादा शॉर्ट न कराएं। इससे शादी के दिन स्टाइल बनाने में समस्या हो सकती है।
हफ्ते में 2 बार बालों को हर्बल शैंपू से धोएं और कंडीशनर लगाएं। आप मेंहदी, दही, मुलतानी मिट्टी जैसे ऑप्शन भी आजमा सकती हैं। बालों पर तेल मालिश भी सप्ताह में दो बार कर बालों की चमक बढ़ा सकती हैं। बालों पर बादाम या आलिव आयल से स्कैल्प पर मसाज करें।
सुंदर दिखने के लिए आजमाएं कुछ घरेलू टिप्स:-
अंडा, नींबू और शहद का फेसपैक लगाएं या सिर्फ 1 अंडे की सफेदी चेहरे पर लगाएं। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के लिए अंडे का सफेद भाग लाभदायक है। सामान्य त्वचा वाली महिलाएं एवाकैडो, शहद ,कच्चे दूध, खीरे का रस मिलाकर उसे चेहरे पर हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
साफ रंगत पाने के लिए नींबू के रस में कुछ बूंद शहद की मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। नियमित दूध से स्नान करके भी अपनी त्वचा को नर्म और मुलायम बना सकती हैं।
त्वचा में माश्चराइजर का संतुलन बनाए रखने केे लिए दही और पिसे बादाम का पैक लगाएं।
प्रॉडक्ट जिनसे हो स्किन केयर:-
हैल्दी स्किन के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगी क्रीम लगाएं। स्किन सीरम, स्किन वाइटिलाइजर जैसे आप्शन बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए हैं।
अपनी स्किन टाइप को देखते हुए ही स्किन केयर प्रॉडक्ट खरीदें। शादी से कुछ दिन पहले से ही कोई नया प्रॉडक्ट न इस्तेमाल करें।
क्लीजिंग, टोनिंग और माश्चराइजर दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
विटामिन युक्त अंडर क्रीम या जैल का प्रयोग करें।
शादी से 10 दिन पहले किसी प्रोफेशनल ब्यूटीशियन से फेशियल कराएं।
– शिवांगी झाँब