मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वालों को आगाह करते हुए कहा कि इस दिन किसी भी तरह की अश्लीलता या छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी भारत के लिए एक शोकपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी दिन पुलवामा आतंकी हमले में कई वीर जवान शहीद हुए थे। ऐसे में युवाओं को वैलेंटाइन डे जैसे विदेशी त्योहारों से दूर रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत
पूनम चौधरी ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को भी आगाह किया कि वे इस दिन किसी भी तरह के आपत्तिजनक कार्यक्रम आयोजित न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्थान पर अनुचित गतिविधियां पाई गईं, तो क्रांति सेना महिला मोर्चा सख्त कदम उठाएगी।
इस अवसर पर पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, मुकेश त्यागी जी जिला अध्यक्ष पूनम राजपूत जिला महामंत्री पूनम चाहल जिला उपाध्यक्ष, शालू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, सविता गौतम रजनी,राखी,राजेश,रीना, अनीता, कमलेश, शिवानी, निधि, पूजा, अनोखी दुबे मीडिया प्रभारी मिथिलेश गिरी जिला उपाध्यक्ष, सचिन, राकेश धीमान, सविता, मोनिका प्रजापति नगर उपाध्यक्ष, रेखा, अंजलि, मोनिका, रानी चौधरी जिला प्रभारी, उषा यादव, डॉ नीलम मालिक, देवेंद्र चौहान राजेंद्र तायल,संजीव वर्मा, शैलेंद्र शर्मा और महेंद्र जी आदि काफी महिलाएं मौजूद रही।