गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-3 निवासी देवेंद्र गुप्ता और उनके बेटे को सोसायटी में संचालित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम का विरोध करने पर डिलीवरी बॉय ने साथियों के साथ मिलकर गोदाम में बंद कर पिटाई कर दी थी।
सूचना पर टीलामोड़ थाना पुलिस ने पहुंचकर पिता-पुत्र को आरोपियों के कब्जे से छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। रात पुलिस ने मामले में 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फुटेज से पहचान कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में टीला मोड़ के पसोंडा निवासी सैफ सैफी, कृष्णा विहार कुटी निवासी शिवम, अशोक वाटिका के रहने वाले अर्चित और विकास भाटी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।