Tuesday, May 20, 2025

 हैल्थ रैंकिंग में लाएं सुधार :- जिलाधिकारी मनीष बंसल 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं के कम भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आशाओं के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

मुजफ्फरनगर में कैफे में नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुंवारका, बेहट, ननौता एवं  हरौडा में जेएसवाई के तहत आशाओं का कम भुगतान पर बैम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कम प्रसवों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हैल्थ रैंकिंग में सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि परिवार कल्याण के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी को बढ़ाने के लिए बेहतर काउंसलिंग कर कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने एम ओ आई सी नकुड, गंगोह, सरसावा एवं सढ़ौली कदीम को निर्देश दिए कि वेयर हाउस से 1-1 लाख आयरन की नीली गोलियां अपने पास स्टॉक कर लें। जिससे इन चारों विकासखंडों में बच्चियों को एनीमिया मुक्त किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निक्षय पोर्टल पर नामांकन की संख्या बढ़ाई जाए जिससे टीबी से ग्रस्त और संदिग्ध का समय से चिन्हांकन किया जा सके। टीबी मुक्त अभियान को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिकता पर रखें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ0 रामानन्द, तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय