शामली : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा के लिए शामली जनपद में भी 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 50,400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिनमें से प्रतिदिन 10,080 परीक्षार्थी भर्ती परीक्षा देंगे। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जनपद के प्रशासनिक अधिकारी खुद परीक्षा केंद्रों का दौरा कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज यानी 23 अगस्त से शुरू हो गई है… यह परीक्षा 5 दिनों तक चलेंगी, इस परीक्षा में शामली जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 5 दिनों में कुल 50,400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे यानी कि एक दिन में 10,080 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, चेकिंग व आधार सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केदो में जाने दिया जा रहा है। यह परीक्षा प्रतिदिन दो पालियो में आयोजित किया जाएगी, जिसकी प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 बजे तक की होगी।
परीक्षा केदो में 500 शिक्षकों की ड्यूटी भी परीक्षा को सकुशल करने के लिए लगाई गई है। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि शामली जनपद में 13 सेंटर है और सभी सेन्टरो में अच्छे तरीके से परीक्षा कराई जा रही है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए बस व रेलवे स्टेशन पर आवागमन के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है और बहुत अच्छे तरीके से शामली जनपद में परीक्षा चल रही है।