नोएडा। नोएडा में रहने वाली एक किशोरी ने परिजनों द्वारा मोबाइल फोन से युवक से बात न करने तथा फोन छीन लिए जाने से खफा होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
जानकारी के अनुसार आज थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्रान्तर्गत गोल्डन पाम सोसाइटी में एक घरेलू सहायिका सलोनी पुत्री झुण्डे सिंह निवासी ग्राम मनोटा थाना हसनपुर जिला अमरोहा हाल निवासी छपरौली नोएडा ने फ्लैट टावर नंबर 23 की छत पर लोहे के जीने में चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
किशोरी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर एफएसएल टीम व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। इस दौरान पुलिस को जांच करने पर पता चला है कि मृतका सलोनी सोसायटी के एक फ्लैट सेक्टर-168 में कार्य करती थी, मृतका अपने हाल पते छपरौली के पास में निवास करने वाले लडके से बात करती थी जो उसके माता – पिता को पसंद नहीं था।
मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
माता- पिता के द्वारा मृतका का मोबाईल फोन छीन लिया गया था एवं लडके से बात न करने के लिये डॉटा था। जिस कारण मृतका परिजनों से नाराज व क्षुब्ध रहती थी। आज वह अपने निर्धारित समय 7 बजे सुबह फ्लैट में काम करने नहीं पहुंची बल्कि लिफ्ट से 23 वीं मजिल की छत पर जाकर लोहे की सीढ़ी पर अपनी चुनरी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को परिजनों के द्वारा जांच के दौरान उनके द्वारा डांट-फटकार के कारण मृतका के नाराज होने की बात बताई गयी है ।