मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय ट्रांसफार्मरों का सामान चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे व विभिन्न घटनाओं में चोरी किया गया सामान बरामद किया है। थाना सरधना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शहजाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी कब्रिस्तान के बराबर वाली गली चौडा रास्ता मौ0 धर्मपुरा कस्बा व सरधना जनपद मेरठ और शहनशाह पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 भटियारी सराय कस्बा व थाना सरधना को नानू सरधना तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो तमंचे एक तार कटर व एक रस्सा व चार लोहे के पाने व एक कटी हुई बाइक का ठेला बरामद हुआ है।
पूछतांछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी भूरा के साथ मिलकर रात में ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसका तेल व अन्य सामान निकाल कर व बिजली के तार चोरी करते है। आरोपी शहनशाह व शहजाद नें कडाई से पूछतांछ करने पर बताया कि वो एक साथ मिलकर रात के समय जंगल में लगे ट्रांसफार्मरों को नीचे गिराकर उसका सामान एवं तेल व बिजली के तार चोरी करते हैं। उन्होंने थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम भामौरी, झिटकरी,कालन्दी, ग्राम नानू , महादेव अन्य गांवों व अन्य थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने ग्राम मढियाई मदरसा के पास सडक किनारे रखे ट्रासफार्मर का सामान चोरी करने के लिए एक रस्से में लोहे का पाना बांधकर (11000 की विद्युत लाईन) पर फेककर झटका मारकर फाल्ट कराया। बदमाश फाल्ट कराकर ट्रासफार्मर का सामान चोरी कर रहे थे कि तभी गांव के लोग आ गये थे। गांव के लोगो को अपनी तरफ आते देख बदमाश बिना चोरी किये वहा से भाग गए। इसके बाद दूसरे दिन चोरी करने जा रहे थे तो पुलिस ने पकड लिया।