Wednesday, January 22, 2025

‘आप’ को बड़ा झटका, पार्षद राम नारायण भारद्वाज भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं। ‘आप’ के कई पुराने नेताओं का पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है जिसके बाद वे दूसरी पार्टियों में शरण ले रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के नेता राम नारायण भारद्वाज सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले कद्दावर नेता हरशरण सिंह बल्ली ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षद राम नारायण भारद्वाज को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

भाजपा में शामिल होने के बाद राम नारायण भारद्वाज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिन रात काम करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार “निकम्मी” है। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे।

वह जो करना चाह रहे थे, नहीं कर पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा, “मैं अब भाजपा के बैनर तले दिल्ली की जनता के हित में दिन-रात काम करूंगा। मुझे आम आदमी पार्टी में न कभी मौका मिला और न ही कभी आश्वासन मिला। मैंने ‘आप’ में रहते हुए हमेशा पार्टी के लिए काम किया था। लेकिन, शीर्ष नेतृत्व का रवैया देखिए कि मुझे आज तक कोई मौका नहीं मिला।

आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहा है। वहां लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। आप यह कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी में दबाव की राजनीति होती है, जिसे मैं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जिस किसी भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी, “मैं उसे हराकर ही दम लूंगा।” –आईएएनएस एसएचके/एकेजे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!