मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में संभल और वाराणसी के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित लद्दावाला मौहल्ले में भी कुछ दिन पूर्व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एक 54 वर्ष पुराना खंडहर मंदिर मिला था। जिसके चलते सोमवार को हिंदू संगठनों के साथ खटीक समाज के लोगों ने भी स्वामी यशवीर महाराज का भव्य स्वागत किया। भगवान शिव शंकर के जयघोष के साथ स्वामी जी ने मंदिर का शुद्धिकरण करते हुए यहां पर हवन पूजन किया। इस दौरान इस मोहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्वामी के ऊपर पुष्पों की वर्षा का उनका जोरदार स्वागत किया था। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी।
मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद
दरसअल अयोध्या मंदिर प्रकरण के बाद जो दंगे भड़के थे उस दौरान यहां के रहने वाले हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए थे। इस दौरान वह मंदिर में स्थित शिवलिंग और अन्य मूर्तियां भी अपने साथ ले गए थे। बताया जाता है कि तभी से यह शिव मंदिर खंडहर हालत में यहां पर स्थित है।
मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी
मंदिर के ऊपर स्थानीय लोगों द्वारा अपने मकान के छज्जे निकालकर अतिक्रमण भी किया गया है। जिसको लेकर स्वामी यशवीर जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दो-चार दिन में पुलिस प्रशासन यह से ये अतिक्रमण हटवा दे वरना सनातनी धर्म के लोग यहां पर हमारे नेतृत्व में आएंगे और अतिक्रमण तो फिर अपने आप ही हट जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल कराया फ्री, टोलों को अवैध वसूली पर जताया ऐतराज
इस दौरान, मुस्लिम समुदाय ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए स्वामी यशवीर महाराज और उनकी टीम का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
पूजा और हवन के आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मौके पर एएसपी व्योम बिंदल, तहसीलदार राधेश्याम गौड़, और अन्य अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।