Tuesday, December 24, 2024

राजस्थान के कोटपूतली में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्‍ची, रेस्क्यू जारी

कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। मामला कोटपूतली के बड़ियाली का है। सोमवार दोपहर बच्ची खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी। बच्ची का नाम चेतना बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।

इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए , एसडीआरएफ और एनडीआरएफ से मदद ली है। बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट नीचे नजर आई है। बच्ची को बचाने के लिए रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। बोरवेल में रस्सी के सहारे कैमरा भी डाला गया है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के 15 और एनडीआरएफ के 25 जवान शामिल हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं। इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी सहित 40 पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही घटनास्थल पर सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, पीडियाट्रिशियन और एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष सहित 19 नर्सिंगकर्मी भी मौजूद हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय