Thursday, January 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने खालापार में 2 नवनिर्मित पुलिस चौकी व 3 पुलिस चेकपोस्ट का किया उद्धाटन

मुजफ्फरनगर। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज थाना खालापार क्षेत्र के अन्तर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी अम्बा विहार तथा वहलना का विधि-विधान से व फीता काटकर उदघाटन किया। इसके साथ ही  एसएसपी ने थानाक्षेत्र खालापार के अन्तर्गत नवनिर्मित 3 पुलिस चैक पोस्ट फक्कर शाह चौक चैकपोस्ट, वहलना चौक चैकपोस्ट, जामियानगर चैकपोस्ट का भी फीता काटकर उदघाटन किया।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

एसएसपी ने बताया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी व चैकपोस्ट का निर्माण इन इलाकों में निवास करने वाले लोगों की सुविधा हेतु किया है। नवनिर्मित पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा अन्य जनपदों से आने-जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की जाएगी, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा, साथ ही किसी भी पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट का किया दौरा, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के निर्देश

नवनिर्मित पुलिस चौकी वहलना व अम्बा विहार से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही, उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकियों व चैकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें, जिससे कि क्षेत्र में भयमुक्त माहौल पैदा हो।

राजस्थान के कोटपूतली में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्‍ची, रेस्क्यू जारी

नवनिर्मित पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं तथा चौकी व चैकपोस्ट पर 24* 7 पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे । नवनिर्मित पुलिस चौकियों पर हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं फरियादियों/पीडितों के बैठने की उचित व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों द्वारा नई चौकियों व चैकपोस्ट बनने पर खुशी व्यक्त की गयी तथा बताया कि अपराध नियंत्रण व लोगों की मदद के लिए यह लाभप्रद होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!