Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने गौकश दबोचा, किया लंगड़ा, खतौली में उसी के ट्रक से मिले थे जिंदा और मृत गौवंश

मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गौकश को दबोच लिया। वही पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह और  गौकशी के उपकरण बरामद किए है। इस दौरान पुलिस ने बदमाश से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब गौकशी करने वाले गिरोह के  अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाश पर आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !

पुलिस ने शुक्रवार की अल सुबह गंगनहर पटरी मार्ग  से गोवंशों से भरा एक ट्रक पकड़ा था। जिसमे पुलिस ने जिंदा और मृत गाय बरामद की थी। बता दे कि शुक्रवार की अल सुबह खतौली पुलिस ने गंगनहर कावड़ पटरी  मार्ग से गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा था। जिसमे पुलिस ने जिंदा और मृत गाय और बछड़े बरामद किए थे। पुलिस ने मृत गाय को मौके पर ही गड्ढा खुदवा कर  दबवा दिया था। जबकि जिंदा गाय का पशु चिकत्सक से उपचार कराया था। वही पुलिस मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने आ गई थी।

मुज़फ्फरनगर में चला योगी बाबा का बुलडोजर,अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, अवैध प्लाटिंग का चल रहा है कारोबार

जहाँ पुलिस  ने ट्रक चालक से कड़ी पूछताछ की, घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर मामले में कार्यवाही की मांग की थी। इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की  रात्रि पुलिस ट्रक चालक से गौकशी के उपकरण बरामद कराने के लिए गंगनहर पर ले गई, जहाँ आरोपी ने पुलिस पर एक प्लास्टिक के कट्टे से गौकशी के उपकरण  के साथ निकले तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमे पुलिस बाल बाल बची, वही पुलिस ने गौकश बदमाश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उसकी जंगल में घेराबंदी  करने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पैर में गोली मारकर लंगड़ा करने के बाद दबोच लिया, पुलिस पूछताछ में बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें :  बिजली सुधार योजना में करोड़ों का घोटाला : पूरण सिंह

मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !

इंस्पेक्टर खतौली बृजेश शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया गौकश बदमाश इमरान पुत्र रियासत निवासी पोती कलन थाना  कैराना जनपद शामली का निवासी है। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है, जो गिरोह बनाकर गौकशी की घटना को अंजाम देता है। उक्त गौकश बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार दिलाकर पुलिस ने बदमाश से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है और गिरोह के अन्य गौकश बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय