नोएडा। असम प्रांत के राज्यपाल के पूर्व एडीसी समेत दो लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों ने एक व्यक्ति से 65 लाख रुपए और 615 ग्राम का सोना ले लिया तथा उसे हड़प लिया। अपना पैसा और सोना मांगने पर आरोपी उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-25 निवासी नागाराजन रामुर्तय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-28 में रहने वाले योगेश कांत बढेरा व असम के राज्यपाल के एडीसी रहे मोहित बढेरा से उनकी जान पहचान है। वर्ष 2013 में बढेरा के घर पर चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरों को पकड़ा तथा सोना, नकदी और 900 ग्राम चांदी बरामद किया। सामान को योगेश ने कोर्ट से जमानत पर ले लिया और गहनों को गिरवी रख दिया।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
इसी बीच पठानकोट कोर्ट में गहनों के परीक्षण की जरूरत पड़ी तो सितंबर 2015 में योगेश व मोहित दोनों नागराजन के घर पर आए। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने 65 लाख रुपए व 615 ग्राम सोना उधार मांगा और कहा कि केस में दिखाने के बाद तुरंत लौटा देंगे। पीड़ित ने इनकी बात पर विश्वास करके 65 लाख रुपए नकद और सोना दे दिया। पीड़ित के अनुसार दानों ने धोखाधड़ी कर उसके पैसे और सोना रख लिया है। पीड़ित द्वारा अब अपना सामान मांगने पर ये लोग उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।