Tuesday, September 10, 2024

मुजफ्फरनगर: दुधली में जाहरवीर गोगा जी म्हाडी के मेले का शुभारम्भ, हजारों श्रद्धालुओं ने चढ़ाया प्रसाद

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव दुधली में जाहरवीर गोगा जी के मेले का शुभारंभ हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ मांगी मन्नत, जो पूरी होती है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

दूधली में तीन दिवसीय मेला लगता है, जिसमें कई राज्यो के लोग मेले में पहुंचकर निशान व प्रसाद चढ़ाते है। मुजफ्फरनगर अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद संजीव बालियान गांव में पहुंचे ओर शहीद स्मारक पर शहीद हुए दोनों भाइयों को माल्यार्पण किया । ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर ने ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व सांसद संजीव बालियान का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रजपाल सिंह पुंडीर एवं रामफूल सिंह पुंडीर ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

 

विकासखंड चरथावल के ग्राम दूधली स्थित श्री जहारवीर गोगा महाड़ीे पर लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ पूर्व सांसद बीजेपी संजीव बालियान एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

 

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप संघर्ष समिति नरेंद्र मुखिया, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य राहुल चौहान, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, जिला पंचायत सदस्य डॉ० विपिन त्यागी, सहकारी समिति चेयरमैन राजरानी, ठाकुर विनोद पुंडीर ग्राम प्रधान रोनी हाजीपुर, ठाकुर लोकेश पुंडीर ग्राम प्रधान बिरालसी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण राणा, भाजपा नेता प्रमोद पुंडीर, दिव्यप्रताप सोलंकी, राजकुमार राणा, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष लोकेश पुंडीर एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस मेले में हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ सहित कई दूसरे प्रदेशो से यहाँ लाखो श्रद्धालु आकर मन्नते मांगते है और प्रसाद चढाते है ।बुजुर्गो का कहना है कि यहां पर मांगी गयी मन्नते भगवान की कृपा से पूर्ण हो जाती है, मेले के अवसर पर गाँव में उत्साह जैसा माहौल रहता है। ग्रामीणों द्वारा जगह जगह प्याऊ लगाकर व युवा वर्ग के द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर कड़ी धूप में पंखा झूलाकर सेवा करते है ।

 

मुजफ्फरनगर से करीब 30 किमी की दुरी पर ग्राम दुधली स्थित है । ग्राम दूधली में हजारो वर्षो पुरानी श्री जहारवीर गोगा म्हाड़ी स्थित है बताया जाता है कि ग्राम दुधली का माजरा आलमगीरपुर का एक व्यक्ति बागड़ गया था ओर वह व्यक्ति वहां से पांच ईंटे लाया था, जब वह ग्राम दूधली के जंगल में पहुंचा, तो उसे थकान महसूस हुई, तो वह उन ईंटो को म्हाड़ी वाले स्थान पर रखकर आराम फरमाने लगा था, जब आराम कर वह वापस जाने लगा, तो वह ईंटे वहां से उठ नही पायी थी, तभी यहां म्हाड़ी स्थापित कर दी गयी थी और इस म्हाड़ी पर हर वर्ष तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष श्री जहारवीर गोगा पीर म्हाड़ीे पर लगने वाला तीन दिवसीय मेला 5 अगस्त को लगा ।

 

 

मेले में श्रद्धालुओं को प्रसाद चढाने के लिए लाइन में खड़े रहकर घण्टों इन्तजार करना पड़ता है । म्हाड़ी के बाहर मेले में प्रसाद,खेल खिलौनों सहित सहित,झूले व सर्कस की दुकानें भी लगती है । लाखों की संख्या में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने गांव की साफ सफाई को लेकर ग्राम प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अबकी बार ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर द्वारा गांव में सफाई को लेकर ग्राम प्रधान की प्रशंसा की गई । सुरक्षा की दृष्टि से मेले में प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय