सहारनपुर (नकुड)। चोरी की गाड़ियां खरीदकर बंद पड़े गोदाम में अवैध कटान करने के फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते 17 मार्च को सहारनपुर रोड स्थित बंद पड़े गोदाम में हरियाणा की यमुनानगर व नकुड पुलिस ने छापा मारकर चोरी की गाड़ियों के कटान को पकड़ा था।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
गोदाम से पुलिस ने गाड़ियों के पार्ट्स, इंजन, बैटरी, चेसिस, नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपी दानिश व एक अन्य फरार होना बताए थे।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
पुलिस ने दानिश पुत्र रईस निवासी मोहल्ला बंजारन को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि वह सरकारी नीलामी के वाहन खरीदकर उनके कटान का काम करता है। जिसकी आड़ में वह और उसका साथी उस्मान चोरी की गाड़ियों का कटान करके उनके पार्ट्स को बेचते थे।