झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ला में एक प्लास्टिक कारोबारी की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर के शाहपुर का निवासी आबिद झांसी के बड़े बाजार में किराए की दुकान लेकर प्लास्टिक का कारोबार करता था। वह तलैया माेहल्ले में किराए पर रहता था। सोमवार की सुबह तड़के लोगों ने उसके घर के स्टोर रूम से धुआं उठता देखा। इस पर हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कारोबारी स्टोर रूम में झुलसी अवस्था में पड़ा था और उसके ऊपर कपड़े जले पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जांच पड़ताल में कारोबारी का नौकर गायब है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।