Thursday, April 24, 2025

ChampionsTrophy भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबले पर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त जोश

दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। हालांकि, भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 30 रन के स्कोर तक अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों को गंवा दिया।

मुज़फ्फरनगर में बैंक कर्मियों ने ग्राहक से की अभद्रता, भाकियू ने दिया धरना, दो कर्मचारियों का होगा तबादला

[irp cats=”24”]

 

भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा (10) और विराट कोहली (9) भी जल्दी आउट हो गए। 30 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

 

अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल (23) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारतीय टीम को छठा झटका लगा।

टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

 

गौरतलब है कि भारतीय टीम साल 2000 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बार इस सूखे को खत्म करने की कोशिश में है।

मैच के अगले चरण में भारतीय गेंदबाजों पर काफी जिम्मेदारी होगी कि वे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जल्दी समेटें और टीम को एक अहम जीत दिलाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय