Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में हथियार लहराकर बनाई रील, स्कॉर्पियो के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल

मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया पर छाने और दबंगई दिखाने की होड़ में एक युवक ने कानून को ठेंगा दिखा दिया। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव का रहने वाला युवक लाइसेंसी बंदूक और काली स्कॉर्पियो के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह हथियार के साथ पोज़ देता और पंजाबी गानों की धुन पर धमकी भरे अंदाज में नजर आता है।

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

वीडियो में युवक एक हाथ में बंदूक थामे हुए है और दूसरी ओर उसकी चमचमाती काली स्कॉर्पियो खड़ी है। रील का मकसद साफ दिखता है—गांव में रुतबा जमाना और खुद को दबंग साबित करना। वीडियो वायरल होते ही गांव में खलबली मच गई, और लोग इसे देखकर असहज महसूस करने लगे।

मामले की जानकारी मिलते ही मंसूरपुर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारी अब युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या युवक ने लाइसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया है और रील बनाने के पीछे क्या मंशा थी।

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां युवा सोशल मीडिया पर कुछ मिनट की शोहरत पाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे कृत्य कानून के खिलाफ हैं और दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन न करें और सोशल मीडिया पर गैरकानूनी वीडियो अपलोड करने से बचें। साथ ही, ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय