मुजफ्फरनगर। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं इस घटना को लेकर जहाँ मुज़फ्फरनगर शहर के खालापार में पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की वहीं जानसठ व सिखेड़ा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सतर्कता बरती तथा पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया।
गौरतलब रहे कि संभल की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेशानुसार डीएसपी जानसठ यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई तों वहीं क्षेत्र में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान पुलिस ने वहां के धर्म गुरुओ से भी वार्ता कर शान्ति बनाए रखने की अपील की तथा धार्मिक स्थलो से लाउड स्पीकर भी उतरवाये गए। इस दौरान जानसठ उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार व डीएसपी यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान डीएसपी जितेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है तथा उन्होंने शांति-व्यवस्था बनाएं रखनें हेतु लोगों से अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्रव हुआ या किसी ने साजिश करने का प्रयास किया तो उसे पर कानूनी कार्रवाईक जाएगी।
दूसरी ओर सिखेड़ा थाना क्षेत्र में डीएसपी नई मण्डी रूपाली राव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया इस दौरान सिखेड़ा में एक मकान की छत पर कुछ ईट रोडे रखे हुए ड्रोन कैमरे की निगरानी में आए जिन्हें पुलिस ने नीचे उतरवा दिए तथा दोबारा रखनें पर कार्रवाई की चेतावनी दी।