Tuesday, April 29, 2025

उर्वशी रौतेला ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल संग कैमरे में कैद हुईं, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरों से गुलजार है। अभिनेत्री ने ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के साथ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रितेश अग्रवाल के साथ ताजा तस्वीरें शेयर कर उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा “इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका 2024 के लिए शुभकामनाएं रितेश अग्रवाल।”

मुज़फ़्फ़रनगर में संभल को लेकर पुलिस अलर्ट, छत पर रखे थे ईंट-रोड़े, लाउड स्पीकर भी उतरवाए

इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ प्यार, उर्वशी रौतेला, टॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉलीवुड, 2024 भी लिखा। तस्वीरों में उर्वशी अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। आसमानी को-ऑर्ड में ‘हेट स्टोरी’ अभिनेत्री ने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए काले रंग का चश्मा पहना।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में पुलिस अफसरों ने ड्रोन उड़ाकर किया एरियल सर्वे, की संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी

वहीं, रितेश कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें से एक में वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री मां और भाई के साथ एक मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं। बता दें कि 25 नवंबर से इंडिया ग्लोबल फोरम के प्रमुख मध्य पूर्व और अफ्रीका 2024 का कार्यक्रम दुबई में आयोजित है। इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका 2024 में राजनेताओं के साथ कारोबारी हस्तियों के साथ ही कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी।

अभिनेत्री हिमांशी खुराना के पिता को जालंधर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बीच उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी ने हिंदी फिल्मों में ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ लीड रोल में सनी देओल थे। इसके बाद रौतेला ने यो यो हनी सिंह के अलबम वीडियो ‘लव डोज’ में नजर आई थीं। उर्वशी हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। उर्वशी रौतेला के अन्य फिल्मों में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘सनम रे’, ‘पागलपंती’, ‘हेट स्टोरी 4’ में भी काम कर चुकी हैं। उर्वशी रौतेला ने ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ‘काबिल’ में ‘सारा जमाना हसीनों का दिवाना’ पर डांस किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय