गोरखपुर। लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी और तापमान को देखते हुए गोरखपुर के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय सुबह सात बजे खुलेंगे और दोपहर 12 बजे तक पठन पाठन कार्य होगा।
जिला अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद जनपद गोरखपुर के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यालय सुबह सात बजे से खोले जाए। दोपहर 12 बजे तक पठन पाठन का कार्य होगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक यथावत रहेगा।