सहारनपुर। अम्बेहटा में पांच दिन पूर्व हुई लूट की वारदात में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब एक बदमाश निखिल मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शनिवार रात बदमाशों ने अम्बेहटा में एक जनसेवा केंद्र पर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी।
मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना
इस वारदात की सीसीटीवी फुटेच टीवी चैनलों पर प्रसारित हुई थी। एसपी सागर जैन के मुताबिक अम्बेहटा में गंगोह मार्ग पर जांच के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक बाइक आती हुई दिखाई दी जिस पर तीन लोग सवार थे। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी।
बदले में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लग जाने से वह घायल हो गया और गिर पड़ा बाकी बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार बदमाश की पहचान निखिल पुत्र नरेश निवासी गांव खैरसाल के रूप में हुई है। जिसने जनसेवा केंद्र की लूट में शामिल होना कबूला। उसके पास से 22300 रूपए, तमंचा, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है।