Sunday, March 16, 2025

मेरठ में दौराला थाने के सामने सर्विस रोड पर पलटा ट्रक, यातायात अवरूद्ध

मेरठ। मेरठ के दौराला थाने के सामने सर्विस रोड पर ट्रक पलटने से यातायात अवरूद्ध हो गया। मवाना चीनी मिल से मुजफ्फरनगर पेपर मिल में खोई लेकर जा रहा ट्रक सड़क पर गड्ढे के कारण दौराला थाने से आगे सर्विस रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे मुकदमे के तहत लाई गईं दो कारें दब गईं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक के पलटने से सर्विस रोड बंद होने से जाम लग गया।

 

 

रसूलपुर मुरादाबाद निवासी हमीदउल्ला, परिचालक शाहबाज के साथ मवाना चीनी मिल से खोई से भरा ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर स्थित बिंदल पेपर मिल में जा रहा था। दौराला थाने से आगे सर्विस रोड पर गड्ढों के कारण चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

 

ट्रक के नीचे परतापुर निवासी हिमांशु राणा, अनीता चौधरी की कारें दब गईं। एक दिन पहले ही पुलिस टोल पर हंगामे के बाद संघर्ष मोर्चा के इन दोनों पदाधिकारियों की कारें लेकर आई थीं। ये सर्विस रोड के किनारे पर खड़ी थीं। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि ट्रक पर नियंत्रण खोने से हादसा हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय