Monday, April 21, 2025

शामली में देर रात अचानक गिरा ढाई मंजिला मकान,बड़ा हादसा होने से टला

 

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में देर रात एक ढाई मंजिला मकान अज्ञात कारणों के चलते भरभराकर गिर गया।गनीमत रही रात मकान में कोई नहीं सोया था नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही देर रात मकान के गिरने के कारण मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई और लोग आधी रात में घरों से निकलकर बाहर जमा हो गए और गिरे हुए मकान को देख सब हैरत में नजर आए।

 

कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़

 

मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव करोड़ी रोड स्तिथ एक प्राइवेट स्कूल के समीप का है।जहा मोहल्ले में ही सनोज का एक ढाई मंजिला मकान है।जहा देर रात सनोज का यह ढाई मंजिला मकान अज्ञात कारणों के चलते भरभराकर गिर गया।जहा दखते ही देखते ढाई मंजिला मकान जमींदोज हो गया।जब देर रात मकान के गिरने के कारण तेज आवाज आई तो सभी लोग एकाएक घबराकर उठ गए और घरों से बाहर निकलकर गली में जमा हो गए और देखा तो ढाई मंजिला मकान गिर गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

 

जिसके चलते मोहल्ले में एकाएक अफरा तफरी मच गई।वही गनीमत यह भी रही कि रात मकान मालिक व उसका परिवार मकान के गेट में दिक्कत हो जाने के कारण पड़ोसी के यहां सोया था। जिससे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया।हालाकि मकान के अचानक गिरने से गृह स्वामी को लाखो रूपए का नुकसान हुआ है जिससे वह काफी सदमे में है और एक पल में जमींदोज हुए अपने आशियाने को टकटकी लगाए देख रहा है।वही इस तरह से अचानक ढाई मंजिला मकान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :  शामली: 16 अप्रैल को महिला जनसुनवाई करेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय