Saturday, November 23, 2024

अगले हफ्ते भारत में Galaxy A34 और A54 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा Samsung, यह रहेंगी कीमत

नई दिल्ली। सैमसंग 15 मार्च को गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है और भारत में लॉन्च भी अगले सप्ताह होगा। उद्योग के सूत्रों ने ये जानकारी दी। गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 दोनों ही सैमसंग के 5जी-रेडी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में इजाफा करेंगे और कंपनी को भारत में 5जी में अपना नेतृत्व बनाए रखने में मदद करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी पिछले साल के गैलेक्सी ए53 और गैलेक्सी ए33 मॉडल की जगह लेंगे।

सूत्रों ने कहा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले साल के डिवाइसों की तुलना में थोड़ी अधिक होने की संभावना है और वृद्धि ‘उच्च मेमोरी वेरिएंट के कारण हो सकती है।’

गैलेक्सी ए34 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। गैलेक्सी ए54 5जी एक्सिनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ होगा।

गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी दोनों में सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले, 5,000 एमएएच बैटरी और 25वॉट फास्ट चार्जिग की सुविधा होने की संभावना है। दोनों डिवाइस को बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ आने के लिए इत्तला दे दी गई है।

सैमसंग पिछले कुछ वर्षों से गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप इनोवेशन पेश कर रहा है। इस साल कंपनी गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी में नाइटोग्राफी फीचर पेश करेगी।

सूत्रों ने कहा कि सैमसंग सीमित अवधि के लिए दोनों स्मार्टफोन के साथ आकर्षक ऑफर पेश कर सकती है।

गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी की लॉन्चिंग इस साल सैमसंग के ए सीरीज स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को चार प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन तक ले जाएगी। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी ए14 5जी और ए23 5जी को देश में लॉन्च किया था।

पढ़ें – Samsung लाया 2 नए स्मार्टफोन, नाइटोग्राफी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Galaxy A54 5G और A34 5G

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय