लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) समेत राज्य की विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 निदेशकों की नई नियुक्तियाँ की गई हैं। यूपीपीसीएल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियुक्त निदेशक तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय और परियोजनाओं से संबंधित जिम्मेदारियाँ संभालेंगे।
इन नियुक्तियों के जरिए शासन ने बिजली वितरण प्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने का संकेत दिया है। पूर्वांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी), यूपी ट्रांसको, यूपीपीसीएल और यूपीआरईवी (उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद) सहित विभिन्न निगमों में इन अधिकारियों की तैनाती की गई है।
जारी की गई सूची के अनुसार,प्रदीप चंद्र लोहनी – डायरेक्टर टेक्निकल, UPREV,प्रशांत वर्मा – डायरेक्टर कमर्शियल, UPPCL,विक्रम सिंह – डायरेक्टर कमर्शियल, UPREV,शिशिर – डायरेक्टर कमर्शियल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम,संजय कुमार दत्ता – डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल,अमिताभ बरात – डायरेक्टर वर्क एंड प्रोजेक्ट कॉमर्स, ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन,मनोज कुमार श्रीवास्तव – डायरेक्टर टेक्निकल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम,हरीश बंसल – डायरेक्टर टेक्निकल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम,प्रमोद सिंह – डायरेक्टर टेक्निकल, केस्को,ज्ञानेंद्र अग्रवाल – डायरेक्टर फाइनेंसियल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम,नवीन कुमार गुप्ता – डायरेक्टर फाइनेंस, केस्को,संजय मेहरोत्रा – डायरेक्टर फाइनेंस, UPREV,पुरुषोत्तम अग्रवाल – डायरेक्टर फाइनेंस, UPPCL.आशु कालिया – डायरेक्टर पर्सनल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम,हरजीत सिंह – डायरेक्टर पीएम एंड ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन,रजनीश रस्तोगी – डायरेक्टर पीएम, उत्पादन निगम,जान मथाई – डायरेक्टर पीएम एंड, UPPCL, इन नई नियुक्तियों से बिजली व्यवस्था के प्रबंधन और कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।