मेरठ। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नगर निगम के सूरजकुंड डिपो के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई। वार्ड 18 से भाजपा पार्षद रविंद्र पर एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है। गोली युवक के पैर में लगने की सूचना है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, डिपो प्रभारी और पार्षद रविंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि पार्षद पर कई राउंड फायरिंग करने का आरोप लगा है। गोली लगने से घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद मौके पर भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।