Monday, April 21, 2025

‘वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’

नई दिल्ली। वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने के लिए यह एक्ट लाया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी।

“विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहा हूं। दिल्ली में 1,977 वक्फ संपत्तियां हैं, जो सभी राजपत्र में अधिसूचित हैं। राजपत्र में क्षेत्रों का भी स्पष्ट उल्लेख है। चेयरमैन के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने सभी केस जीते। केंद्र सरकार ने एक बार 123 संपत्तियों- सभी दरगाहों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिन्हें उन्होंने अपने नियंत्रण में ले लिया था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था, इसलिए मैंने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी और उन सभी दरगाहों को वापस दिलवाया। प्रशासनिक नियंत्रण आज भी दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास है और केस भी चल रहा है।

“उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने दावा किया कि वक्फ ने अवैध रूप से 123 सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है,अगर मैं मामले में हाईकोर्ट नहीं जाता, तो वह सारी जमीन चली जाती। हम मामले को ट्रिब्यूनल में ले गए और हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जहां हमें न्‍याय म‍िला।” वहीं, वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद एडवोकेट रीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “इस मामले में बुधवार दोपहर दाे बजे से सुनवाई चल रही थी, जो आगे भी जारी रहेगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की सूची तैयार की थी, जिसके आधार पर दलीलें पेश की गईं। हमने मामले में हस्तक्षेप आवेदन भी दायर किया है। अब सुनवाई कल (गुरुवार) के लिए निर्धारित की गई है।”

यह भी पढ़ें :  अर्जुन कपूर को है सिनेमा के प्रति अद्भुत ज्ञान, फिल्ममेकर बनना चाहते थे अर्जुन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय