मेरठ। मेरठ में भगवान जगन्नाथ यात्रा को लेकर तीन माह से चला रहा विवाद शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक के साथ समाप्त हो गया। दोनों पक्षों ने यात्रा को परंपरागत मार्ग से निर्विघ्न निकालने की सहमति दी। रथ पर भगवान के साथ बैठने के लिए पंडित विष्णु दत्त और गणेश पंडित के पुत्र को स्वीकृति दी गई।
सदर थाने के पास महा बिल्वेश्वरनाथ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में एडीएम सिटी बृजेश कुमार और सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखते हुए यात्रा को परंपरागत मार्ग से निकालने का अनुरोध किया। निर्णय हुआ कि रथयात्रा में पुजारी विष्णु दत्त शास्त्री और तुषार शर्मा पूजा करेंगे। रथयात्रा 7 जुलाई को सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी।
एडीएम ने कहा कि दोनों पक्षों में जो तीन महीने से मतभेद चल रहे थे, वह आज दूर हो गए हैं। प्रशासन यात्रा में पूरा सहयोग करेगा। सीओ सदर ने कहा कि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी।