मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने मय अवैध शस्त्र के साथ जनपद मेरठ का टॉप-10 गोकश अभियुक्त किया गिरफ्तार किया है।
आज एसएसपी के निर्देशन में अपराध व अपराधियां के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी देहात व क्षेत्राधिकारी सरधना के नेतृत्व में थाना सरधना पुलिस ने गोकश आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र मौ0 उमर निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना मेरठ को ग्राम टेहरकी के बाग से गाय चोरी करते हुए पकडा है।
[irp cats=”24”]
आरोपी गोकश की निशादेही पर एक चाकू भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व मेंं भी गौकशी की घटनाओं में थाना सरधना से जेल जा चुका है। अभियुक्त जनपद मेरठ के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है।