मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया है कि भारतीय किसान यूनियन में मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक के ब्लाक सचिव कोकिल मखियाली को भारतीय किसान यूनियन में रहकर गलत गतिविधियों में लिप्त पाए जाने तथा हमारे संगठन की विचारधारा के विपरीत जाकर गलत काम करने से संगठन की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
[irp cats=”24”]
इसलिए कोकिल मखियाली को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक सचिव के पद से और भारतीय किसान यूनियन संगठन से निष्कासित किया जाता है, अगर भविष्य में कोकिल मखियाली भारतीय किसान यूनियन संगठन का नाम व टोपी का प्रयोग करता है, तो उस पर संगठन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। गलत कामों में यदि कोई कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी पाया जायेगा, तो उसके विरुद्ध भी अविलंब कार्यवाही की जाएगी।