Tuesday, April 22, 2025

बैंक में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द निस्तारण, सभी खाते 15 अगस्त से पहले पूर्ण हो

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रदेश एवं केंद्र सरकार की रोज़गारपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।

 

जिला अग्रणी मैनेजर बुद्धराम ने योजनाओं में बैंकवार/निकायवार प्रगति अवगत कराया। सीडीओ ने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक आवेदकों को ऋण वितरण करें। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी। जिला उघान अधिकारी ने वैठक में योजना के बारे में बताया। कुलमोहित सिंह, प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग ने वैठक में अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना को गतिशील बनाने हेतु प्रतिमाह बैठक कराने हेतु निर्देशित किया है।

[irp cats=”24”]

 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एनआरएलएम योजना के अंतर्गत सभी बैंक में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। सभी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सभी खातों को 15 अगस्त 2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। जिला समन्वयक द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 15 अगस्त 2024 तक समस्त लंबित खाते खुलवाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।

 

बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम, जिला उघान अधिकारी निधि सिंह, कुलमोहित सिंहप्रबंधक खादी ग्राम उधोग एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय