Monday, April 28, 2025

गाजियाबाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में एफआईआर के निर्देश  

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन/सुनवाई के लिए जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उक्त समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में राजकुमार पुत्र स्व० गोकल चन्द निवासी सुन्दरपुरी, विजयनगर, गाजियाबाद एवं राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामशरण निवासी पुराना विजयनगर, गाजियाबाद द्वारा उपलब्ध कराये गये 09 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

 

 

[irp cats=”24”]

राजकुमार पुत्र स्व० गोकल चन्द के प्रकरण पर सुनवाई की गई। सुनवाई में राजकुमार सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पए। इस पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए एफआईआर कराये जाने के निर्देश दिये हैं। राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामशरण द्वारा उपलब्ध कराये गये नौ प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर, गाजियाबाद को निर्देश दिए गए कि शासनादेशानुसार एवं सम्यक जॉचोपरान्त सभी का कोरी जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करते हुए समिति के समक्ष आख्या प्रस्तुत करें।

 

 

 

उक्त बैठक में एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, डीबीडब्लूओ पीयूष चन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, रवि कुमार सिंह और तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय