नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी और पश्चिमी दिल्ली के अन्य हिस्सों में दीवारों पर कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक पेंटिंग एवं नारे लिखने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को जनवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्र-विरोधी भित्तिचित्र (हाथ से बने चित्र) मामले की सूचना मिली थी। मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी एफआईआर दर्ज की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल ने दिल्ली में दंगे जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा, खालिस्तानी समूहों का स्लीपर सेल पंजाब और दिल्ली में सक्रिय था। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने भी हमें सतर्क किया था। अब हमने इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।