मोरना। कांवड पटरी पर खुलेआम दौड़ रहे ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। बडे-बडे ट्रक रात दिन कांवड पटरी पर दौड़ते देखे जा सकते है। देर रात्रि में दो ट्रकों की नहर पटरी पर दो ट्रकों की भिडंत हो गई, जिसमें एक चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में कराया भर्ती।
बीती देर रात्रि को गंगनहर कांवड़ पटरी पर ओवरलोड बजरी से भरे दो ट्रक आपस मे भिड़ गये। भिड़ंत में एक ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे रात में ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात्रि में हरिद्वार से चार ट्रक बजरी लेकर हाईवे पर न चलकर टोल टैक्स, सेल्स टैक्स व एआटीओ से बचते-बचते गंगनहर कांवड पटरी के रास्ते जा रहे थे। चारो ट्रक काफी फासले से चल रहे थे, जब ये बेलडा से भोपा के बीच पहुंचे, तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया तभी पीछे से आ ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे ट्रक चालक उस्मान घायल हो गया।
उस्मान को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वही गंग नहर पटरी पर ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गंग नहर पटरी पर ओवरलोड वाहनों को रोकने की मांग की।