Friday, April 4, 2025

गाजियाबाद में ट्रकों और फार्म हाउस में भड़की भीषण आग, मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। पहला हादसा साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्थित राजबाग कॉलोनी ट्रांसपोर्ट रोड पर हुआ, जहां वृंदावन गार्डन के पास एक गोदाम में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और छह ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया।

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजबाग वृंदावन गार्डन क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े ट्रकों में लगी आग के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि रह-रहकर धमाके हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले पानी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग में पार्किंग में खड़े ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। ट्रकों में लदा सामान भी पूरी तरह से जल गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

दूसरी घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस की है, जहां दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे फार्म हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां भेजी गईं, जो आग बुझाने में जुटी रहीं।

आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में यह कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन सही कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। इस भीषण आग के कारण फार्म हाउस पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

इन दोनों घटनाओं में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रकों में रखा सामान और फार्म हाउस की संपत्ति पूरी तरह से जल गई है।

प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही, स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय