Saturday, April 12, 2025

क्रिकेट लीग में पिंक एलेवन ने ग्रीन एलेवन को भारी अंतर से हराकर 4 अंक अर्जित किए

मुजफ़्फरनगर। अंडर 14 जनपद क्रिकेट लीग में पिंक एलेवन ने ग्रीन एलेवन को 1-9 रनों के भारी अंतर से हराकर 4 अंक अर्जित किये। अर्धशतक लगाने वाले भुवनेश मैन ऑफ द मैच रहे। स्पोट्र्स स्टेडियम में पिंक इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 30  ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे कप्तान भुवनेश द्वारा 52 गेंदों पर बनाये गए 51 रनों के अतिरिक्त अयान के 27, 19 गेंद पर, अयांश की 26 गेंदों पर खेली गई 20 रनों की आकर्षक पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निखिल ने 19 रन बनाए। ग्रीन टीम के प्रीत को 17 रनों पर 2 विकेट जबकि शिवांश को 21 रनों पर 1 विकेट मिला।

टीम ग्रीन, की बल्लेबाजी पिंक की गेंदबाजी के सामने मात्र 8० रनों पर ढेर हो गई। पिंक ने यह मैच 1-9 रनों के अंतर से जीता। सर्वाधिक 43 का योग अभिनव ने दिया उन्होंने 55 गेंद खेली। औरव और युवराज 8-8 रन और और शुभ 6 रन बना सके। उज्जवल ने 9 रन देकर और अक्षित ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके। विशु और सचिन को 1-1 सफलता मिली।

मैच के अंपायर अरशद और रवि कौशिक तथा स्कोरर पलक शर्मा रही। मुजफ़रनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराई जा रही प्रतियोगिता में आज  टीम पिंक और टीम रेड का मैच होगा। इससे पूर्व लक्षराज त्यागी खेल अधिकारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मनोज पुंडीर, सचिव, योगेंद्र मलिक, कुशल पाल सिंह, रोहन त्यागी, गौरव अरोरा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने दी।

यह भी पढ़ें :  खतौली में बदमाशों ने दंपत्ति सहित दो युवकों को आतंकित कर नकदी, आभूषण लूटे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय