गाजियाबाद। दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। नमो भारत आरआरटीएस ट्रेन का नया फेज आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से जल्द ही मेरठ तक शुरू होने वाला है। जल्द ही नमो भारत ट्रेन आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से मेरठ तक चलेगी।
यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, संजय प्रसाद को फिर मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी
इसमें यात्री आनंद विहार से बस जितने किराये में मेरठ तक का सफर कम समय में कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 जनवरी को संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन गाजियाबाद और पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जिले में धारा 163 लागू की है।
मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में बैठकर आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे और वहां पर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेगे। इसके बाद नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 29 दिसम्बर में होना था लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली के न्यू अशोक नगर और गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के 13 किमी खंड का लोकार्पण करने वाले थे। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब यह कार्यक्रम 5 जनवरी 2025 को संभावित है।