मेरठ। शनिवार को सुबह एक का एक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला और अचानक ही आसमान पर काले बादल छा गए। दिन में अंधेरा दिखाई दिया हाईवे पर जाने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई और उन्हें भी लाइट जलाकर निकलना पड़ा।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दाैर रुक-रुक कर चल रहा है कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम बारिश हो रही है। शनिवार को सुबह 11:00 बजे अचानक से मौसम में तेजी से बदलाव दिखा। देखते ही देखते आसमान पर काले बादल छा गए और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। इस बीच वाहन स्वामी को भी अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर निकलना पड़ा।
बारिश तेज होने के चलते मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट आ गई। मौसम अभी आगामी दो-तीन दिन तक ऐसे ही बना रहेगा। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि अभी दो से तीन दिन तक बारिश के आसार बने हुए हैं। जून माह में जो बारिश कम हुई है। संभावना है कि जुलाई माह में अच्छी और सामान्य से ज्यादा बारिश होने से लाभ मिलेगा।