Monday, January 6, 2025

शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने पर जोर,मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसको शुद्ध करने के निर्देश दिए

शामली। मनीष शुक्ल संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद शामली में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में विशेष अभियान की तिथि पर आज विधानसभा वार विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित बीएलओ से बूथवार मुख्य मतदाता, दिव्यांग मतदाता व 80+मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सत्यापन करने के निर्देश दिए।

मीरापुर में AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा को चुनाव में हार कर भी आया मजा, रैली में बसें भी बीजेपी ने भेजी थी !

मतदेय स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ से फार्म 06,फॉर्म 07 के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि आयोग के निर्देश है कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए उसका नाम मतदाता सूची में ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म भरकर सूची में जरूर शामिल करा लें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।

मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी हुई खत्म, सोमवार से ज़िले में खुलेंगे सभी स्कूल

उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा थाना भवन में गुरु नानक इंटर कॉलेज जलालाबाद, नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद, प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 थानाभवन, प्राथमिक विद्यालय सिक्का व विधानसभा शामली में आदर्श प्राथमिक विद्यालय बनत-1, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत, हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज, वी वी इंटर कॉलेज शामली व विधानसभा कैराना में उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखू पुरा,उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंगोखेडी व चो० मान सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कंडेला में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया।भ्रमण के समय विधानसभा शामली में एसडीएम शामली हामिद हुसैन, विधानसभा सभा थानाभवन में एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, विधानसभा कैराना में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव संबंधित तहसीलदार/नायब तहसीलदार के अलावा निर्वाचन कार्यालय से राकेश कुमार व अंशुल मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!