मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी रालोद की प्रत्याशी मिथलेश पाल तो जीत की खुशी में खुश हैं, लेकिन एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा को हार कर भी मजा आ गया है।
AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा ने चुनावी नतीजे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कभी-कभी दूसरे की भैंस को मारने के लिए अपना लवारा भी मारना पड़ता है।
अरशद राणा ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर व पूर्व सांसद कादिर राणा को व्यंग में अपना चचा कहते हुए जमकर कटाक्ष भी किए और चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अरशद ने कहा कि जो भी परिणाम आया है उससे उन्हें मजा आ गया है।
आपको बता दें कि एआईएमआईएम से पूर्व अरशद राणा कांग्रेस से टिकट चाह रहे थे लेकिन यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाने के कारण कांग्रेस ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने एआईएमआईएम ज्वाइन कर टिकट ले लिया था।
अरशद राणा ने कहा कि 2027 में भी यदि उनका कुछ नहीं किया गया तो वह AIMIM से ही चुनाव लड़ेंगे।
मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी शुरू से ही बीजेपी रालोद गठबंधन की B टीम की तरह काम कर रहे थे।
ककरौली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बैठक की जो स्वीकृति ली गई थी, वह भी बताया जाता है कि मिथलेश पाल के वकील के द्वारा ही ली गई थी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ककरौली में हुई रैली में प्रशासन द्वारा जो बसें भेजी गई थी,उन बस के मालिकों के मुताबिक उनसे बसें भाजपा की रैली के नाम पर ली गई थी और जब गांव में बसें पहुंची, तो उन पर AIMIM के झंडे लगाए गए,जिससे पता चला कि वह किस रैली में जा रही है ।
आज पार्टी प्रत्याशी द्वारा किए गए कटाक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं चल रही है।