Monday, December 23, 2024

सरधना के भामौरी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपियों की तलाश में दबिश

मेरठ। मेरठ से सटे सरधना के भामौरी गांव के दो युवकों ने कृष्णा ठाकुर (21) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवकों ने चचेरी बहन से बात करने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। हत्या की सूचना पर एसपी देहात, सीओ, थाना प्रभारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

 

सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी जयसिंह के बेटे कृष्णा ने इसी वर्ष 12वीं पास की थी। आजकल वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर शाम बजे कृष्णा दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। अभय के घेर के सामने गांव के मोहित शर्मा और सौरभ ने उसको रोक लिया। सौरभ ठाकुर ने कृष्णा की कनपटी पर गोली मार दी।

 

मोहित शर्मा ने दूसरी गोली पेट में मार दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों हमलावर फरार हो गए। खून में लथपथ कृष्णा को परिजन उठाकर सीएचसी ले गए। वहां से रेफर किए जाने के बाद जिला अस्पताल लाए लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय