मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो-गरीब पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। शादी के महज 30 दिन बाद ही एक महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पत्नी तथा भाई की तलाश की मांग की है। दूसरी तरफ पत्नी ने पति पर ही गंभीर आरोप लगाए है।
सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच
पीड़ित युवक शाकिर ने बताया कि उसका निकाह करीब चार महीने पहले अर्शी नाम की युवती से हुआ था। शाकिर का कहना है कि वह दाढ़ी रखता है, जो उसकी पत्नी को पसंद नहीं थी। शाकिर के अनुसार, अर्शी शादी की पहली रात से ही उससे दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी। वह कहती थी कि “तुम्हारी दाढ़ी पसंद नहीं है, जब तुम छूते हो तो घिन आती है।”
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हुआ हंगामा, किसानों पर एमडी ने तानी पिस्टल, किसानों ने भी किया पथराव
शाकिर ने बताया कि उसके पिता का देहांत करीब 18 साल पहले हो गया था और उसकी मां मानसिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में घर पर अर्शी और उसका छोटा भाई साबिर अक्सर अकेले रहते थे। शाकिर के अनुसार, उसके काम पर जाने के दौरान अर्शी और साबिर के बीच संबंध बन गए, और तीन महीने पहले दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।
योगी सरकार की मदरसों, मस्जिदों पर कार्रवाई जारी, सैंकड़ों निर्माणों पर चला बुलडोजर
शाकिर का कहना है कि अर्शी शादी के बाद सिर्फ एक महीने तक ही घर पर रही। काफी प्रयासों के बावजूद जब तीन महीने तक उसका कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शाकिर ने बताया कि जब उसने यह बात ससुराल पक्ष को बताई तो उन्होंने कहा कि “बेटी से अब कोई संबंध नहीं है।”
मुज़फ्फरनगर में SDM निकिता शर्मा ने चलाया बुलडोजर, जीएसटी की ज़मीन कराई कब्जामुक्त
इसी बीच बेगम अर्शी मीडिया के सामने आई हैं। बेगम का कहना है कि पति नामर्द है, इसलिए वह अपने देवर के साथ रहना चाहती है। थाने में पुलिस के सामने समझौता ना होने पर मौलाना ने अर्शी को तीन तलाक दे दिया था। तलाक के बाद अर्शी अपने देवर के साथ चली गई।अर्शी ने कहा कि वह अपने देवर के साथ ही रहना चाहती है. उसने यह भी कहा
किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ 4 मई को होने वाली बैठक टली
कि अगर उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, तो उसे ढाई लाख रुपए चाहिए। अर्शी ने बताया कि वह दाढ़ी की वजह से नहीं भागी थी. उसने कहा कि उसके पति में ही कुछ कमी है. इसलिए वह अपने देवर के साथ भाग गई थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।