Friday, May 23, 2025

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हुआ हंगामा, किसानों पर एमडी ने तानी पिस्टल, किसानों ने भी किया पथराव

मेरठ- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज किसानों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अफसरों व निर्माण कर रही कंपनी के स्टाफ के बीच जमकर हंगामा हो गया। जिसमें निर्माणाधीन कंपनी के एमडी ने किसानों को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की जिसके बाद किसानों ने भी टीम पर पथराव कर दिया। इस मामले में परतापुर थाने में तहरीर दी गई है।

सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच

गुरूवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तहसीलदार जेडआर खान,इंजीनियर सौरभ सोनी, निर्माण कर रही कंपनी एपीएस के एमडी देवेंद्र सिंह आदि खेड़ा खानपुर गांव पहुंचे थे। टीम ने वहां बाउंड्री कराने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदना शुरू कर दिया, जिसकी जानकारी मिलने पर खेड़ा खानपुर के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए।

योगी सरकार की मदरसों, मस्जिदों पर कार्रवाई जारी, सैंकड़ों निर्माणों पर चला बुलडोजर

ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों से एक्सप्रेस वे के किनारे सर्विस रोड बनाने, अंडरपास गांव की सड़कों के अनुसार बनाने, गांव के श्मशान के लिए जमीन उपलब्ध कराने और ट्यूबवेल का रुका मुआवजा दिलाने की मांग रखी जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और मामला गर्माता चला गया। किसानों का आरोप है कि इसी बीच एपीएस के एमडी देवेंद्र सिंह ने किसानों पर पिस्टल तान दी और उन्हें डराने की कोशिश की।

मुज़फ्फरनगर में SDM निकिता शर्मा ने चलाया बुलडोजर, जीएसटी की ज़मीन कराई कब्जामुक्त

बताया जाता है कि इसके बाद किसान बुरी तरह भड़क गए और कुछ गुस्साए युवकों ने कंपनी की जेसीबी पर पथराव कर दिया। पथराव होता देखकर कंपनी के अफसर और कर्मचारी भाग गए। घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया और आनन फानन में परतापुर, टीपीनगर और ब्रह्मपुरी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर शांत किया।

किसानों का कहना है कि एक्सप्रेस वे के किनारे कई किसानों के खेत हैं। इसके लिए किसान काफी समय से सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं। सर्विस रोड से खेडा, खानपुर, नंगला पातू, चुडियाला, नरहाडा, सलेमपुर और खेडा बलरामपुर,पंचगांव, सैदपुर, चंदसारा, मुरादाबाद के किसानों को लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि एक्सप्रेस वे के साथ
सर्विस रोड भी बननी चाहिए। इसके अलावा अंडरपास भी गांव की सड़कों के अनुसार ही बनने चाहिए और एक्सप्रेस वे में गए गांवो के लिए श्मशान की जमीन दी जाए और रुका मुआवजा भी दिया जाए।
दूसरी तरफ एनएचएआई के अफसरों का कहना है कि सर्विस रोड के लिए जमीन अधिग्रहण के समय बात करनी चाहिए थी,अब ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। अब विरोध का कोई औचित्य नहीं है, आज के पूरे प्रकरण से उच्च अधिकारियों
अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों ने काम करने से रोका, उन पर पथराव किया। इसमें उनका एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। इसको लेकर कंपनी के उप प्रबंधक आरपी वासन की तरफ से परतापुर थाने में एक तहरीर दे दी गई है, जिसमें चार ग्रामीणों को नामजद करते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, पथराव और हमले जैसे आरोप लगाए गए है। पुलिस अफसरों ने बताया कि तहरीर मिली है, जिस पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय